दो जुलाई को मानसून के हिमाचल में प्रवेश के बाद शुक्रवार से मानसूर पूरी तरह से प्रदेश में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग शिमला ने शनिवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की भी संभावना जताई गई है। छह से आठ जुलाई तक मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।