Follow Us:

HRTC कंडक्टर भर्ती में अभ्यर्थी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केसीसी बैंक और HPPSC के बाद HRTC कंडक्टर भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कंटक्टर भर्ती के लिए पेपर देने वाले एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को जो रिजल्ट निकाला गया है, उसमें उन छात्रों को भी पास कर दिया गया है जो कि पेपर में मौजूद ही नहीं थे। जिससे पता चलता है कि HRTC में किस स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा है।

एक दैनिक अख़बार के मुताबिक, HRTC परिचालक भर्ती के लिए पंकज ने भी आवेदन किया था और उन्होंने पीजी कॉलेज ऊना में जाकर टेस्ट भी दिया था। जब मैंने पेपर दिया तो एक अभ्यर्थी जिसका रोल नंबर 210250 था वह पेपर देने नहीं आया था। लेकिन जब गुरुवार को HRTC ने रिजल्ट निकाला तो उसका रोल नंबर भी थे उसे पास भी कर दिया गया था।

पंकज ने कहा कि मेरा रोल नंबर 210260 था और मैं भी ठीक उस रोल नंबर के साथ ही बैठा था। लेकिन जब वह पेपर देने नहीं आया तो उसका रिजल्ट में नाम कैसे आया। पंकज ने कहा कि ऐसे ही पता नहीं कितने छात्रों के साथ HRTC धोखा कर रहा है।