Follow Us:

Google Home Mini स्पीकर1000 रुपये सस्ता मिल रहा है Flipkart पर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart कई साले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर समय-समय पर शानदार डील ऑफर करता है। Flipkart ने फिलहाल Google के साथ पार्टनरशिप की है और Flipkart की वेबसाइट पर Google Home Mini 20 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। ये स्मार्ट स्पीकर फिलहाल ऑफर के दौरान भारत में 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता सकता है। इससे पहले भारत में इस डिवाइस की कीमत 4,999 रुपये थी। ऑफर के दौरान Google Home Mini पर बॉयर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि Google ने इस Home Mini स्पीकर को Google Home speaker के साथ साल 2018 में लॉन्च किया गया था।
Google Home Mini

गूगल Home के साथ ही कंपनी ने Home Mini स्पीकर को भी पेश किया है। इस डिवाइस को घर में कहीं भी रखा जा सकता है। यह साइज में छोटा है। लेकिन, इसमें गूगल Home जितनी पावर है। आप इसमें रिमाइंडर सेट, सावल पुछ सकते हैं, सॉन्ग प्ले कर सकते हैं और आदि काम कर सकते हैं। अगर आपके पास ज्याद जगह है तो आर गूगस Home Mini को गूगल Home के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। गूगल Home Mini आपको Chalk, Charcoal और Coral कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वाई-फाई नेटवर्क की जरुरत पड़ती है। यह iOS और एंड्राइड दोनों को ही सपोर्ट करता है।

गूगल होम मिनी अमजेन ईको डॉट जैसा ही है। यह किसी रूम में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इस कॉम्पेक्ट स्पीकर को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। गूगल होम और होम मिनी लाइनअप को गूगल असिस्टेंट द्वारा संचालित भी किया गया है और ऐसे कार्यों को संभालने में सक्षम है जैसे रिमाइंडर सेट करना, संगीत को नियंत्रित करना, स्मार्ट उपकरणों और आदि। गूगल होम को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था जबकि होम मिनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था।