Follow Us:

बिलासपुर पुलिस की SIU टीम ने पकड़ी नकली नोटों की खेप

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर पुलिस की SIU की टीम ने  मुस्तैदी दिखाते हुए मुख्यारक्षी अनिल कुमार प्रभारी SIU और आरक्षी राजेश कुमार ने नेशनल हाइवे जंगल बनेर चौक पर नाका लगाया था दौराने नाकाबंदी  एक A/F नम्बरी ग्रे रंग की स्कूटी सवार कुलदीप पुत्र सुखदेव निवासी फगवाड़ा जिला कपूरथला पंजाब उम्र 30 साल के कब्जा से 6400 रुपये के नकली नोटों की करंसी बरामद की। इसमें 500 रुपये के 10 नोट नकली करंसी और 200 रुपये के 7 नोट नकली करंसी के पकड़े गए।

जिस पर धारा 489 (C) IPC में कुलदीप उपरोक्त के खिलाफ थाना स्वारघाट में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।  प्रारंभिक तफ्तीश मुख्यारक्षी अनिल कुमार प्रभारी SIU द्वारा अमल में लायी गयी और इसकी आगामी तफ्तीश SHO स्वारघाट बलबीर सिंह द्वारा अमल में लायी जा रही है ।

इस नकली नोटों के गिरोह का पता लगाना अब स्वारघाट थाना  पर निर्भर है SIU की टीम ने अपने कर्तव्य का पालन बेहतरीन ढंग से किया है।नोटबन्दी के बाद नकली नोटों को पकड़ने का यह पहला मुकदमा है । SIU के प्रभारी अनिल कुमार और राजेश ने नकली नोटों के तस्करों की जानकारी हासिल करने के लिए जाल बिछाया था।