Follow Us:

हिमाचल में बारिश से नदी-नाले उफान पर, सभी जिलों में अलर्ट जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मानसून की झमाझम बारिश से हिमाचल के नदी-नाले उफान पर हैं। रोजाना ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। ब्यास का प्रवाह 400 क्यूमैक्स तक पहुंच गया है। शनिवार रात को कुल्लू-मनाली में झमाझम बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार और मंगलवार को मैदानी और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है।

सोमवार को कुछ स्थानों में बहुत भारी बारिश के चलते सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। पूरे प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं। रविवार को राजधानी शिमला समेत कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जबकि रोहतांग और मनाली की चोटियों पर हिमपात हुआ। खेतीबाड़ी और बागवानी के लिए बारिश फायदेमंद है।

कहां कितनी बारिश..

कसौली    33 मिमी
रेणुका     54 मिमी
नाहन      49 मिमी
बैजनाथ   36 मिमी
पालमपुर  31 मिमी
शिमला    15 मिमी