Follow Us:

कांगड़ाः चढ़ियार में उच्च जाति के व्यक्ति ने मूँछ रखने पर दलित बुज़ुर्ग को पीटा

पी. चंद |

आज भले ही हम आधुनिक भारत में जातिगत रूढ़ियों को तोड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की हीन मानसिकता आज भी जातिगत बेड़ियों में जकड़ी हुई हैं। यही वजह है कि आय दिन जातीय भेदभाव की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला  बैजनाथ के अंतर्गत पड़ने वाले चढ़ियार से सामने आया है। जहां एक वृद्ध  दलित व्यक्ति  को इसलिए बुरी तरह पीटकर लहुलुहान कर दिया क्योंकि उसमें मूँछ रखी हुई थी। मूँछ रखने वाले व्यक्ति का नाम फ़क़ीर चंद निवासी मुंगल बताया जा रहा है।

जबकि आरोपी गुलेर राणा  चढ़ियार के आसपास किसी गांव का बताया जा रहा है। आरोपी ने कहा कि कि वह मूंछे क्यों रखता है? साथ में उनको जाति सूचक शब्द कहे गए और डराया गया कि वह मूंछ नहीं रख सकता। इसके बाद उसने बुज़ुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह पीटा। जिसको सिर पर दर्जनों टांके लगे हैं। बाजू और अन्य शरीर पर भी चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। लेकिन इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी का नाम गुलेर राणा बताया जा रहा है जो कि फ़रार बताया जा रहा है।