जिला कुल्लू के निरमंड सिंहगाड़ से पैदल श्रीखंड यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ने की का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से श्रीखंड के रास्ते में रैस्क्यू दल और डॉक्टर की टीम रवाना कर दी है।
जानकारी के अनुसार उक्त अधिकारी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकले थे। भीमड़वारी नामक स्थान पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मोबाईल नेटवर्क नहीं होने के कारण प्रशासन का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। जबकि प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद टीम रवाना कर दी है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि सोमवार शाम तक रैस्क्यू और डॉक्टरों की टीम उन तक पहुंची।
गौर रहे कि अभी तक अधिकारी तौर पर श्रीखंड यात्रा शुरू नहीं हुई है और 15 जुलाई से प्रशासन की ओर से इस यात्रा को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन उसके बावजूद भी करीब एक सप्ताह पहले से ही लोग इस यात्रा पर निकलने शुरू हो गए हैं और हर दिन श्रद्धालु इस यात्रा पर जा रहा है। लिहाजा, एक सेना का अधिकारी भी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकला था। लेकिन रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई।