हिमाचल में मौसम विभाग ने 8 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जो अब सच साबित हो रहा है। पूरे प्रदेश में आज लगातार बारिश हो रही है। कहीं देर रात से बारिश लगी हुई है तो कहीं आज सुबह से बारिश शुरु है।
हिमाचल में मक्की और धान की फसल के लिए बारिश होना जरूरी था। गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ किसानों की फसल के लिए भी यह बारिश खुशियां लेकर आई है। प्रदेश के सभी जिलों में झमा-झम बारिश हो रही है।
लाहौल-स्पीति और किन्नौर के जिले को छोड़कर विभिन्न जगहों पर गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।