Follow Us:

कुल्लू: नदी नालों से दूरी बनाएं लोग, भारी बरसात के चलते प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

गौरव, कुल्लू |

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा बरसात के कारण ब्यास नदी सहित सहायक नदी नालों में पानी बढ़ने लगा है। उन्होंने सैलानियों व लोगों से आग्रह किया कि बढ़ते पानी के बहाव को देखते हुए नदी किनारे न जाए। उन्होंने लेह-लद्दाख और लाहौल स्पीति जाने वाले सैलानियों से भी आग्रह किया कि वो मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए व रोड़ की पूरी जानकारी लेने के बाद ही घूमने निकलें।

एसडीएम रमन घरसंगी मंगलवार को मिनी सचिवालय में आयोजित आपदा प्रवंधन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन दिनों हर रोज सैंकड़ो पर्यटक मनाली होते हुए लेह-लद्दाख और लाहौल स्पीति का रुख कर रहे है। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया की वे मनाली से प्रस्थान करने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी ले लें।  उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आपदा से निपटने को तैयार रहने की हिदायत दी।