हिमाचल में स्थित इस की इस बात को तो लगभग सभी लोग जानते हैं कि मंडी जिला के लडभड़ोल में पड़ने वाली सिमसा माता निःसंतान दंपतियों की झोली संतान से भर देती है। लेकिन इस मन्दिर के लगभग आधा किलोमीटर नीचे एक और रहस्य छुपा हुआ है। जिसके बारे में शायद बहुत से लोग अनजान है। बैजनाथ से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिमसा माता मंदिर में कई रहस्य छिपे हुए है। जिनमें एक चमत्कार ये भी है कि यहां मंदिर के पास एक भारी भरकम पत्थर बहुत प्रसिद्ध है जो अपने अंदर कई रहस्यमयी शक्तियों को समेटे हुए है।
इस पत्थर को दोनों हाथों से हिलाना चाहो या फ़िर पूरी ताक़त लगाकर हिलाना चाहो तो यह नहीं, कभी नहीं हिलेगा। लेकिन यदि इस पत्थर को कोई अपने हाथ की सबसे छोटी ऊंगली से हिलाए तो यह हिल जाता है। यहां हम ये इसलिए नही लिख रहे हैं बल्कि ऐसा बताया जाता है या माना जाता है और हममें से अधिकतर लोग इसके गवाह भी हैं। मैंने भी इस चमत्कार को अपनी आंखों से देखा है और पत्थर को हाथ से हिलाने की कोशिश की लेकिन पत्थर टस से मस नहीं हुआ जैसे ही छोटी उंगली से पत्थर को हिलाया पत्थर हिलने लगा। अब ये माता का चमत्कार है या कोई विज्ञान कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इतना ज़रूर है कि जहां विज्ञान की खोज ख़त्म हो जाती है वहां भगवान की शुरू होती है।