बिलासपुर के उपमंडल झंडूता में 11 जुलाई को भूकंप पर मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी तहसीलदार झंडूता मुलतान सिंह बन्याल ने मॉक ड्रील की तैयारियां की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया की आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम राजकीय डिग्री कॉलेज झंडूता में स्थापित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अलग-अलग कमेटियां गठन किया जाएगा तथा गठित कमेटियों को अलग-अलग कार्य की जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।
उन्होंने बताया कि गठित कमेटियों के आपसी संपर्क और त्वरित जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। उन्होने उपमंडल स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्लान तैयार करें और विभाग अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं। ताकि आपदा से निपटने के लिए आसानी हो सके और होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। अधिकारियों से कहा कि आपदा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सभी संसाधनों की सूची बनाएं और सभी आवश्यक वस्तुओं एवं राहत बचाव कार्य में उपयोग होने वाले यंत्र और उपकरणों को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।