Follow Us:

भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के लिए दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण शुरू, प्रभावितों को बांटे चैक

नवनीत बत्ता |

भानुपल्ली से बिलासपुर के बैरी तक बनने वाली रेललाइन का निर्माण कार्य तेज हो गया है। पहले चरण में 10 गांवों के लोगों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। 50 गांव के प्रभावितों को इसके तहत मुआवजा मिलेगा। जिसमें से अब तक 3 गांवों के प्रभावितों को 11 करोड़ रुपये के चेक बांट दिए गए हैं।

पहले चरण में चयनित 10 गांव के प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित करने के बाद अब बैहल से लेकर बरमाणा तक चयनित 50 गांव के प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

दूसरे चरण का आगाज मुआवजे के साथ

मंगलवार को दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा बांटने का कार्य भी शुरू हो गया है। गौरतलब है कि भानुपल्ली से बरमाणा तक बनने वाली इस रेल लाइन का सर्वे बीते वर्ष पूरा कर लिया गया था। इसके बाद राजस्व संबंधित सभी दस्तावेज तैयार किए गए हैं।

पंजाब तक बनेगी रेललाइन

यह रेलवे लाइन पंजाब के साथ लगती सीमा पर स्थित जंडोरी से बनेगी। वहां पहली टनल बनाई जाएगी। एक जंक्शन जगातखाना में, दूसरा बिलासपुर में अलीगढ़ के पास छोटा जंक्शन बनाया जाना प्रस्तावित है। एक जंक्शन बैरी और बरमाणा में भी बनाया जाना है, पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू गई है।