राधा कृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में यूजर चार्जिस फंड में 23 लाख 64 हजार का गबन हुआ है। अप्रैल 2015 से अप्रैल 2017 के बीच डकारी गई इस राशि पर ऑडिट विभाग ने मेडिकल कालेज को नोटिस जारी किया है। इस आधार पर कालेज प्रशासन ने ऑडिट रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजकर इस मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की है।
ऑडिट पैरा में कहा गया है कि उक्त दो साल की समयावधि में हमीरपुर मेडिकल कालेज को विभिन्न यूजर चार्जिस से दो करोड़ 13 लाख 36 हजार 237 रुपए की राशि प्राप्त हुई। हैरत है कि इस राशि के विरुद्ध बैंक में सिर्फ एक करोड़ 89 लाख 72 हजार 378 रुपए ही जमा हुए। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजाना प्राप्त हुई यूजर चार्जिस की राशि व बैंक डिपोजिट में भारी अंतर है। यूजर चार्जिस की राशि का ब्यौरा रोगी कल्याण समिति के कैशियर द्वारा रखा जाता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राप्त यूजर चार्जिस राशि और बैंक में डिपोजिट राशि के बीच 25 लाख 40 हजार 159 रुपए का भारी अंतर है। चौंकाने वाली बात है कि प्राप्त राशि के विरूद्ध बैंक में एक लाख 76 हजार 300 रुपए ज्यादा जमा किए हैं।
दो सालों की तुलनात्मक रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि यूजर चार्जिस की प्राप्त राशि और कुल डिपोजिट में 23 लाख 63 हजार 859 रुपए का अंतर है। महालेखाकार लेखापरीक्षा के कार्यालय से भेजे गए नोटिस से स्पष्ट प्रतीत होता है कि हमीरपुर मेडिकल कालेज में 23 लाख 63 हजार की राशि का गबन हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-16 में यूजर चार्जिस की कुल राशि 97 लाख 96 हजार 059 रूपए प्राप्त हुई। इसके विरुद्ध बैंक में 86 लाख 60 हजार 066 रुपए जमा किए गए।
इस प्रकार से प्राप्त राशि और जमा राशि में 12 लाख 71 हजार 061 रुपए का अंतर दर्ज है। रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त राशि के मुकाबले बैंक में एक लाख 35 हजार 058 रुपए ज्यादा जमा किए गए हैं। इसके चलते अप्रैल 2015 से अप्रैल 2016 तक 11 लाख 36 हजार 003 रुपए का गबन हुआ है। इसी तरह रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016-17 में यूजर चार्जिस की कुल राशि एक करोड़ 15 लाख 40 हजार 168 रुपए प्राप्त हुई। इसके विरुद्ध बैंक में एक करोड़ 03 लाख 12 हजार 312 रुपए जमा किए गए। इस प्रकार से प्राप्त राशि और जमा राशि में 12 लाख 69 हजार 098 रुपए का अंतर दर्ज है। रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त राशि के मुकाबले बैंक में 41 हजार 212 रुपए ज्यादा जमा किए गए हैं।
इसके चलते अप्रैल 2016 से अप्रैल 2017 तक 14 लाख 42 हजार 136 रुपए का गबन हुआ है। हमीरपुर मेडिकल कालेज में दो वषों के भीतर यूजर चार्जिस की इस राशि को पंजाब नेशनल बैंक की हमीरपुर शाखा में खाता नंबर 0211000100214318 में जमा करवाया गया है।