वरिष्ठ कांग्रेस नेता औऱ पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्म दिवस 26 जुलाई के दिन आयोजित होने वाले बाल मेले की तैयारी तेज हो गयी है । मेले में होने वाले खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये बाल मेला समिति के अध्यक्ष मान सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बैडिमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया। जिसमें कोई भी ENTRY FEE नहीं होगी। मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि बैडिमिंटन प्रतियोगिता में आयु सीमा सिंगल और डबल पुरुष (अंडर 14 , अंडर 19 ओपन) सिंगल और डबल महिला (अंडर 14 और अंडर 19 ओपन) रखी गई है।
बैडिमिंटन में विजेता खिलाडियों और टीमों को 1st और 2nd की ट्रॉफी के साथ cash prize भी दिया जायेगा । वहीं, वॉलीबाल ओपन में 1st, 2nd और 3rd की ट्रॉफी के साथ cash prize दिए जायेगें ।
इसके लिये निम्नलिखित कमेटियां बनाई गईं। सम्बंधित खेल कमेटी के पास या मोबाइल नंबर पर एंट्री या सुझाब की जानकारी ली जा सकती है। इन खेलों में कोई भी हिस्सा ले सकता है । सभी एंट्री 16 जुलाई तक पहुंच जानी चाहिए और 17 जुलाई को टाइस डाली जाएगी और 18 जुलाई से खेलों का शुभारम्भ होगा।
कमेटियां इस प्रकार हैं…
बैडिमिंटन कमेटी ….
1. अनुज कुमार (9418044887)
2. संजीव सूद (9418052275)
3. अश्वनी महरा (9805683310)
4. गौरव दुसेजा (9816126191)
5. दिनेश शर्मा (9818030260)
6. परस राम ऑफिस सचिव (9805706801),(01892249122)
वॉलीबाल कमेटी…
1. अजय भनियारी (9816126633)
2. पवन ठाकुर (9418158088)
3. अजय सिपहिया (9816106693)
4. त्रिशेन सिहोत्रा (9736868050)
5. सचिन कैंडी (9805172053)
6. विक्रम ठाकुर (9318510003)
7. परस राम (9805706801),(01892249122)