शिमला जिले में बुधवार देर शाम भूकंप के हलके झटके आए। रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता का यह भूकंप का झटका 7.55 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र भी शिमला जिला ही बताया गया है। भूकंप के आए इस झटके से अभी तक किसी भी तरह की जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के स्थानीय केंद्र निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक बुधवार देरशाम आए इस भूकंप का केंद्र शिमला ही था और यह जमीन से 10 किमी. नीचे था। उन्होंने इसे बहुत कम तीव्रता का झटका बताया और कहा कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है।