Follow Us:

पाकिस्तान में तेल का टैंकर फटा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तान के बहावलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां आज सुबह एक तेल के टैंकर में आग लगने की वजह से करीब 100 से भी ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के अहमदपुर शरिया में तेल का टैंकर पलटने से टैंकर फट गया, जिसके बाद उसमें तेज धमाका हुआ।

इस धमाके के विस्फोट हुआ और उसके बाद आग फैल गई, जिसकी चपेट में करीब 200 लोग आ गए। वहीं,100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में 75 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से जलकर जख्मी बताए जा रहे हैं।

 

तेल के लालच में जान से हाथ गवा बैठे::

हाईवे पर जब लोगों ने टैंकर को पलटते देखा तो उसमें से लीक होकर बाहर निकल रहे तेल को जमा करने के लिए लोग वहां इकट्ठा हो गए। इसी समय टैंकर में विस्फोट हो गया और इसकी चपेट में आकर लोग जलकर मारे गए। धमाके में 6 गाड़ियां और 12 मोटरसाइकिल भी आग के हवाले हो गई हैं। आग लगने के थोड़ी देर बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।