Follow Us:

अगस्त महीने में 15 दिन का हो सकता है हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त माह में 13 से 15 दिन का होगा। हालांकि अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने इसके संकेत दिए हैं। सरकार कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र को लेकर जल्द ही अंतिम फैसला ले सकती है।

इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बजट सत्र की बैठकें कम हुई थी जिसकी भरपाई मानसून सत्र की बैठकें को बढ़ाकर की जाएगी। यहां गौर रहे कि साल में आयोजित किए जाने वाले तीन सत्रों में 35 बैठकें होना जरूरी हैं। इसी के चलते शीतकालीन सत्र भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसा पहली बार होगा कि मानसून सत्र इतना लंबा चलेगा।