Follow Us:

ABVP ने राज्यपाल से HPU में हुई छात्र हिंसा से जुड़ी ‘फेक्ट फाइंडिंग’ रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की उठाई मांग

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन प्रस्तुत किया। छात्रों ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि मार्च महीने में विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर गठित फेक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिर्पोट को सावर्जनिक किया जाए।

इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी मांग की कि हिंसा में संलिप्त छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए और पुलिस मामलों में संलिप्त छात्रों को किसी भी तरह की हॉस्टल सुविधा न दी जाए। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में हिंसा के मामले में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई जानी चाहिए ताकि विद्यार्थी शांतिपूर्ण माहौल में बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सकें।