ऊना जिले के बंगाणा में शौचालय का इस्तेमाल करने पर 15 साल की लड़की की निर्मम पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। मामला इतना बढ़ गया कि चाइल्ड लाइन ऊना की टीम पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाया गया।
जानकारी के अनुसार बंगाणा थाना के तहत पड़ते गांव में संयुक्त परिवार होने के चलते शौचालय इस्तेमाल करने को लेकर विवाद चला हुआ था। बताया जा रहा है कि जब लड़की शौचालय जाने लगी तो उसकी रिश्ते में लगने वाली ताई ने उसे शौचालय इस्तेमाल करने से रोक दिया। इतना ही नहीं लड़की को बुरी तरह से पीटा भी गया।
इसी बीच किसी ने चाइल्ड केयर नबंर 1098 पर लड़की से हो रहे अत्याचार की सूचना दी। जिस पर टीम के सदस्य मोहित और रजनी ने पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची। चाइल्ड केयर की मदद से शौचालय भी सुचारू करवाए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाइल्ड केयर की कोडिनेटर कृति भारद्वाज ने बताया कि बच्चों पर अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं और जरूरत पड़ने पर 1098 की मदद भी अवश्य लें ताकि इस तरह के अत्याचारों के रोका जा सके।