हिमाचल में मॉनसून ने पकड़ी रफ़्तार पकड़ ली है। प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ों की रानी शिमला में ज़ोरदार बारिश से बागवानों और किसानों ने ली राहत की सांस है।
हिमालच में अगले तीन घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिलों में गरज के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ गरज और बौछारें पड़ने की संभावना है।
अगले तीन घंटों के दौरान कुल्लू, किन्नौर और लाहुल और स्पीति जिलों में हल्की वर्षा के साथ गरज और बौछारें पड़ने की संभावना है। सराहन में 115MM और नैना देवी में 82.2MM वर्षा दर्ज़ की गई है।