Follow Us:

ऊनाः ऑनलाइन सामान भेजने के नाम पर दुकानदार से 10 लाख से ज्यादा की ठगी

रविंद्र ऊना |

जिला ऊना में आने वाला गोंदपुर जयचन्द का एक दुकानदार ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर मे दस लाख की ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कमल देव शर्मा कॉस्मेटिक की दुकान गोंदपुर जयचंद थाना हरोली में शिकायत पत्र देकर कहा कि विक्रम तपोरिया नामक व्यक्ति ने इसके साथ ऑनलाइन सामान भेजने की एवज में धोखाधड़ी करके अपने अकाउंट ने 10 लाख 35 हजार 50 रुपये डलवा लिए हैं। लेकिन बाद में कोई सामान नहीं आया।

जब तक उसे ठगी का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज़ करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।