Follow Us:

बिलासपुर: बरसात में बहा हुआ पुल एक साल बाद भी नहीं बना

सुनील ठाकुर |

बिलासपुर में नैनादेवी विधानसभा के अंतर्गत बैहल क्षेत्र की चिकनी खड्ड पर गत एक साल पहले हुई बरसात में बहा हुआ पुल एक साल बाद भी नहीं बन सका। इस कारण उक्त सड़क पर पड़ने वाली चार पंचायतों बैहल, कौड़ावाला, धरोट, की हज़ारों की आबादी को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    
बताते चलें कि गत एक साल पहले नैनादेवी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में हुई भयंकर बरसात के कारण उक्त पुल बारिश में बह गया था। तब उस समय लोक निर्माण विभाग ने बह चुके पुल के भीतर मिट्टी और पत्थर भरकर पूरा किया। लेकिन अभी तक ये पुल सही नहीं बन पाया है। बरसात सिर पर है और इसी बीच स्थानीय लोगों को इसकी चिंता सताने लगी है।

यहां के लोग पुल न बनने से काफी मायूस हैं। पुल ने बनने से बरसात के दिनों में कोई अनहोनी भी हो सकती हे क्योंकि दो पहिया वाहन इस टूटे हुए पुल से गुजर रहे हे जो की आप तस्वीरों में भी साफ-साफ देख सकते है। अब यहां के लोगों ने विभाग और प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र पुल का निर्माण करवाया जाये।