हिमाचल बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय ने नालागढ़ और दून विधासभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए एकजुट होकर पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने की नसीहत दी। उन्होंने यहां पर 3 अक्तूबर को बिलासपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए।
संसदीय बोर्ड जल्द करेगा सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा
मंगल पांडेय ने सोलन जिला के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ नालागढ़ के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया। बैठक के बाद मीडिया के सीएम पद की उम्मीदवार को को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पांडेय ने कहा कि यह मामला संसदीय बोर्ड के कार्य क्षेत्र में आता है। इस संबंध में जल्द ही संसदीय बोर्ड की ओर से घोषणा कर दी जाएगी। टिकेट आवंटन कर फैसले के सवाल को भी वह चुनाव समिति पर डालकर बचते नज़र आए।