आज सुबह शिमला की ननखड़ी तहसील के भमनोली गांव में सड़क पर गहरे गड्ढे और उबड़-खाबड़ होने की वजह से ईंटें लेकर खड़ाहण की ओर जा रहे एक ट्रक का पहिया सड़क से बाहर हो गया। सड़क की खराब हालत और तंग होने होने की वजह से ट्रक उतराई में वैसे भी बहुत कम रफतार से चल रहा था। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
गनीमत रही कि तब तक सभी बसें निकल चुकी थी। खोलीघाट रोड से खड़ाहण तक 18 कि.मी. की यह सड़क स्पाईरल शेप में बनी है। यह एक ही सड़क रैंक इलाके के सभी गांवों को जोड़ती हुई नीचे उतरती है।
इस सड़क को बने लगभग 30 वर्ष हो रहे हैं। सड़क बनने के बाद इसके खुन्नी से खड़ाहण तक की 5 कि.मी. तक कभी टायरिंग नहीं हुई। लोक निर्माण विभाग रामपुर में बार बार ज्ञापन देने और खड़ाहण में आयोजित लोक मंच कार्यक्रम में लिखित रूप में यह मामला उठाने पर भी कहीं कुछ नहीं हो रहा।
हालांकि समाचार पत्रों में मुख्यमंत्री जी के द्वारा किए गए ऐलान को पढ़ करअच्छा लगता है कि यदि अब किसी सड़क की टायरिंग उखड़ी तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार की खैर नहीं। पर इस 5 कि.मी. की सड़क का क्या? भमनोली इस के बीच में पड़ता है।