Follow Us:

स्मार्ट सिटी डेटा के लिए धर्मशाला में बैठक, सभी विभागों से डेटा क्लेक्ट करने को कहा

मनोज धीमान |

स्मार्ट सिटी डेटा के लिए धर्मशाला में आज मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ और सीएफओ जतिन्द्र मोहन अवस्थी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्मशाला के लाइन विभागों और अन्य एजेंसियों को धर्मशाला स्मार्ट सिटी द्वारा की गई डेटा के बारे में जागरूक करना था।

अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, धर्मशाला के स्मार्ट सिटी को धर्मशाला के विभिन्न सरकारी विभागों से डेटा क्लेंक्ट करना है। सरकार के लिए डेटा संग्रह का उद्देश्य निर्णय लेने में सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों जैसे शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, बिजली और पुलिस विभाग आदि से निर्धारित डेटा प्रारूपों में डेटा एकत्र करने का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि डेटा उपलब्ध होने पर इसे सार्वजनिक और निजी उपयोग के लिए खुले डेटा पोर्टल(ओपन डेटा पोर्टल) पर रखा जाएगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी बनाने में डेटा के महत्व को इंगित किया और उपस्थित अधिकारियों को भारत सरकार की डेटा स्मार्ट सिटी पहल के बारे में बताया।