जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से मॉनसून सत्र की तारीख फाइनल की गई। मॉनसून सत्र 19 अगस्त से 31 तक चलेगा जिसमें 11 बैठकें होंगी। साथ ही सरकार ने वॉटर गार्ड्स का मानदेय भी बढ़ाया है। पहले गार्ड्स को 2100 रुपये मिलते थे जो अब 3000 हज़ार मिला करेंगे। पैराफीटर को 3 की जगह 4 जगह मिला करेंगे।
कैबिनेट के फैसले…
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की 10 पोस्टें (IT) भरी जाएंगी
- मंडी के शिलाहनु में खुलेगा PHC
- हाईकोर्ट में 5 जजों की पोस्टें भरी जाएंगी
- कई जगहों पर खुलेंगे पटवार सर्किल्स
- कंडा ग्राम पंचायत शिमला में खुलेगा डिस्पेंसरी
- जिला स्तरीय घोषित होगा थुनाग का नलवाड़ मेला
- मंडी के सलोट और सिरमौर के जमना सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में साइंस स्ट्रीम शुरू करने को मंजूरी
- मल्हारी, ठाकुर द्वारा, मकरोली कांगड़ा में कॉमर्स का स्ट्रीम शुरू करने पर मंजूरी
- कॉलेज पांवटा साहिब में पीजी की क्लासिस शुरू करने को मंजूरी
- सेब उत्पादकों को पारिश्रमिक मूल्य सुनिश्चित करने के लिए MIS स्कीम जारी रहेगी। इसके तहत खरीद मूल्य को 7.50 से 8 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया।
- प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को केवल 100 एलपीडी और 200 एलपीडी की क्षमता वाले सौर जल तापन प्रणाली इस्तेमाल करने वालों को 30 फीसदी सब्सिडी देगी सरकार।