Follow Us:

हिमाचल के दो विशेषज्ञों ने तैयार किया बायो प्लास्टिक, ख़ाने पर भी नहीं होगा नुकसान

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश अब जल्द ऐसा बयोडिग्रेटेबल प्लास्टिक आएगा जो लोगों के साथ जानवरों की सेहत के लिए भी बिल्कुल हानिकारक नहीं होगा। इस प्लास्टिक को खाद्य पदार्थों के साथ अगर खाया भी जाएगा तो किसी तरह कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही इस प्लास्टिक से खाद्य उत्पादों की पैकिंग करने की सुविधा भी मिलेगी।

दैनिक अख़बार के मुताबिक, हिमाचल के दो विशेषज्ञों ने इस बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक को तैयार किया है जो उत्पादों को ख़राब होने बचाएगा। घुमारवीं स्थित बायोसाइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर विकेश कुमार ने प्राकृतिक पॉलिमर से इस बायो प्लास्टिक को बनाया है। मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना से मिले प्रोजेक्ट के तहत करीब एक साल के शोध के बाद दो विशेषज्ञों को यह सफलता मिली है।

ग़ौरतलब है कि अक्सर जानवरों के प्लास्टिक खाने से मौत के मामले सामने आते रहे हैं। इस बायो प्लास्टिक से जहां जानवर भी सुरक्षित रहेंगे, वहीं उत्पाद भी ज्यादा दिनों तक टिकेंगे। न ही तो प्लास्टिक से होने वाली किसी तरह की कोई बीमारी पैदा होगी।