जिले की दुर्गम एवं रोमांचकारी श्रीखंड यात्रा पर लगी रोक हट गई है और श्रद्धालुओं का रेजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया गया है। एक दिन के बाद श्रद्धालुओं का पंजीकरण फिर से नियमित रूप से शुरू हो गया है और श्रद्धालुओं की रवानगी की जा रही है। प्रशासन की तरफ से रास्ते इस मार्ग में जगह-जगह तैनात किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संपर्क किया जा रहा है, ताकि तीर्थ यात्रियों को यात्रा पूरी करने में कोई परेशानी ना झेलनी पड़े।
गौरतलब है कि पार्वती बाग के पास ग्लेशियर गिरने के कारण चार यात्री घायल हो गए थे। इस कारण इस यात्रा पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई थी। हालात सामान्य होने के बाद यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस यात्रा पर लगी रोक हटा दी गई है और श्रद्धालुओं को श्रीखंड यात्रा के लिए रवाना करने हेतु पंजीकरण शुरू कर दिया है।