वीरवार को एचआरटीसी टेक्निकल पीस मील वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी लगार सरकार और निगम के खिलाफ रोष प्रकट किया। एचआरटीसी वर्कशॉप नगरोटा बगवां में पीस मील वर्कर टेक्निकल यूनियन के करीब 50 कर्मियों ने निगम से मांग उठाते हुए कहा की पिछली सरकार के समय में पीस मील वर्करों के हितों के लिए बनाई गई पॉलिसी को मौजूदा सरकार लागू नहीं कर रही है। इस कारण से कर्मचारियों में काफी रोष है।
कर्मचारियों ने बताया कि इस पॉलिसी में आईटीआई पास पीस मील वर्करो को 3 साल के बाद अनुबंध आधार पर करने और बिना आईटीआई वर्करों को 4 साल बाद अनुबंध आधार पर लाने का प्रावधान है। लेकिन सरकार ने इस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया। इससे नाराज पीस मिल कर्मचारियों ने 18 से 23 जुलाई तक काली पट्टियां लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उसके बाद वह निगम के एमडी की घेराबंदी करेंगे और प्रदेश भर में टूल डाउन हड़ताल करेंगे।