देश में साइबर क्राइम के बहुत से मामले सुने होंगें लेकिन साइबर क्राइम का .यह बिल्कुल नया मामला सामने आया है। गुजरात के सूरत में हैकर्स ने स्मार्ट टीवी को हैक कर लिया और पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो बना इसे इंटरनेट पर डाल दिया। इस मामले को राज्यसभा में महाराष्ट्र से सांसद अमर शंकर साबले ने उठाया। मुद्दा उठाते हुए सांसद अमर शंकर साबले ने ऐसे हैकर्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राज्यसभा सांसद अमर शंकर साबले ने सदन में कहा कि गुजरात के सूरत में दो मामलों में सामने आए हैं। साइबर क्रिमिनल द्वारा स्मार्ट टीवी को हैक कर पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करना बेहद गलत है। वहीं, इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति वैकेंया नायडू ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पति-पत्नी को इस मामले की जानकारी तब लगी जब उन्होंने अपना ही वीडियो इंटरनेट पर देखा। दंपती ने बताया कि कोई भी सेफ नहीं है और यह इस देश की सुरक्षा के लिए चिंतनीय विषय है। पति-पत्नी ने स्मार्ट टीवी को हैक कर इस तरह की घटना के सामने आने पर हैरानी जताई।