EEPC इंडिया नॉर्थन रिलिजन अवॉर्ड देने जा रहा है। इसी कड़ी में 20 जुलाई को एक कार्यक्रम रख़ा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री के हाथों 120 उद्योगपतियों को अवॉर्ड दिये जाएंगे। ईईपीसी औद्योगिक घरानों की निर्यात में मदद करता है और हिमाचल प्रदेश में इसके 49 एडीशन होने जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक जीपी मल्होत्रा ने कहा कि ईईपीसी उत्पादक और खरीददार के बीच कड़ी का काम करती है। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र में भी समान निर्यात के बहुत स्कोप है लेकिन कई उद्योगपति इसके बारे में नहीं जानते हैं। हिमाचल को इसलिए फ़ोकस किया है ताकि यहां के औद्योगिक घराने भी अपना माल बाहरी देशों में बेच सकें। हिमाचल के औधोगिक घरानों की जो समस्याएं है उनको दूर करने में भी मदद की जाएगी।
उल्लेख़नीय है कि 1955 में ये 10 मिलियन निर्यात से शुरू हुआ था जो इस साल बढ़कर 81 बिलियम डॉलर की कम्पनी बन गई है। ईईपीसी देश भर में 48 अवॉर्ड करवा चुके है और 160 देशों में निर्यात किया जाता है। ईईपीसी ने निर्यात बंधु स्कीम शुरू की है।