नगर निगम शिमला ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण की अनुमति के बिना ही मल्याणा में एनएच किनारे टॉयलेट बना दिया। जिसको लेकर नगर निगम और स्थानित पार्षद के ऊपर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल एनएच किनारे की ये जगह वर्षा शालिका के लिए थी। लेकिन जोर जबरदस्ती से यहां टॉयलेट बनाया जा रहा है।
एनएच किनारे जबरदस्ती से टॉयलेट निर्माण को स्थानीय लोगों में खासा रोष है। लोगों का कहना है कि वर्षा शालिका में कई लोग रुकते हैं उसको तोड़कर टॉयलेट बनाना ग़लत है। टॉयलेट से भी उन्हें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन कम से कम राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से अनुमति तो ले लेते।
वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने नगर निगम को नोटिस जारी कर काम को तुरंत बंद करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नेशनल हाईवे पर टॉयलेट निर्माण करना है तो इसके लिए पहले उन्हें एनएच अथॉरिटी से अनुमति लेनी होगी।