कुल्लू-भुंतर के मणिकर्ण रास्ते में खराब खड़े टारिंग रोलर ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है। यह टारिंग छरोड़नाला के पास खराब हो गया है। यह रोलर सड़क के बीच में खराब हुआ है जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इस लंबी कतार में एचआरटीसी और निजी बसों के साथ छोटे-बडे़ टूरिस्ट वाहन जाम में फंस गए हैं।
लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की ओर से सड़क में खराब खड़े टारिंग रोलर को ठीक करने के लिए मैकेनिक बुलाया है। लेकिन टारिंग रोलर के खराब होने से काफी लंबे समय से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। विभाग, पुलिस और इस रास्ते को यातायात के लिए बहाल करने की कोशिश में जुट गया है। फिलहाल मार्ग यातायात के लिए बंद पड़ा है। जिसके चलते हजारों यात्रियों और पर्यटकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।