हिमाचल में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। आए दिन नशीला पदार्थ बरामद किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है। एसआईयू टीम ने बिलासपुर और घुमारवीं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप घुमारवीं के अमरसिंह पुरा में सड़क के साथ बने खोखे में शराब की 780 बोतले 65 गते की पेटी मे बंद थी। यह शराब चंडीगढ़ मार्का की थी जो एक टीन नुमा खोखे के अंदर रखी हुई थी।
आरोपी की पहचान कृपाल सिंह निवासी घुमारवीं के रुप में हुई है। पुलिस और एसआईयू टीम को पिछले काफी समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि वहां पर अवैध शराब का कारोबार चला हुआ है। जिसपर देर शाम लगभग सात बजे के करीब संयुक्त दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी को शराब की बड़ी खेप के साथ रंगो हाथों टीन के बने खोखे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
बिलासपुर डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि है कि संयुक्त कार्रवाई के दौरान शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।