जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के बस अड्डा बाजार में होने वाली विभिन्न घटनाओं पर अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस की नजर रहेगी। कस्बे की सबसे ज्यादा भिड़-भाड़ वाली इस जगह में वाहन अधिनियम की अवहेलना और धरने-प्रदर्शन जैसी घटनाएं जहां बार-बार होती रहती है। वहीं चोरी, शराबियों का मचलना और लड़ाई-झगड़े जैसी हरकतें भी कईं बार होती है। किसी भी अप्रीय घटना की सूरत पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मदद ले सकेगी। शुक्रवार को लगे उप्त कैमरों की टेस्टिंग का कार्य शनिवार को पूरा हो चुका है।
संगड़ाह लाइमस्टोन माइन्स के संचालक वीके वालिया द्वारा पुलिस विभाग अथवा रोड सेफ्टी कल्ब को दो सीसीटीवी कैमरे स्पोंसर्ड किए गए हैं। उक्त कैमरों का कंट्रोल रूम जल्द पुलिस सहायता कक्ष में स्थानांतरित कर यहां 24 घंटे एक जवान को नियंत्रित के लिए रखा जाएगा। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नजर रखी जा सकेगी, वहीं यहां होने वाली चोरी, धरने-प्रदर्शन व अन्य घटनाओं पर भी पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि, जल्द इन कैमरों की कंट्रोल युनिट पुलिस सहायता कक्ष व थाने में स्थापित की जाएगी। थाना प्रभारी संगड़ाह की निगरानी में रहने वाले इन कैमरों से पुलिस को कईं तरह से मदद मिलेगी।