हमीरपुर के सुजानपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने एक पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला हमीरपुर वन भिवाग ने बरसात मौसम के दौरान पर में 33 स्थानों 152 हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर धूमल ने कहा कि बुजर्ग निष्काम भावना से रास्तों के किनारे आम, पीपल तथा बट वृक्ष के पौधे रोपित करते थे। हमें उनसे सीख लेकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने तथा वनों के संरक्षण में अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होगा।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित होने से यह संदेश घर-घर तक जाएगा और बच्चों में भी पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। धूमल ने कहा कि वन सम्पदा को बचाना समाज के हर नागरिक का अधिकार है। और जैसे जैसे वातावरण में बदलाब हो रहा है जिससे पानी के स्त्रोत भी कम होते जा रहे हैं। और कार्वनडाई आक्साइड बनती जा रही है जो आने वाले समय लिए खरतनाक है। इसलिए इसके लिए जरूरी है की अधिक से अधिक पौधे लगाए और वातावरण शुद्ध बनाएं।