हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में नशे का कारोबार थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से चिट्टे के कई मामले सामने आए हैं। इन दिनों उपमंडल भोरंज में चिट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। चिट्टा माफिया भोरंज के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशे के जंजाल में फंसाते जा रहे हैं । आए दिन पुलिस चिट्टा तस्करों को पकड़ रही है। ताजा मामले में पुलिस ने दो युवकों को 27.18 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए आपोरियों की पहचान अजय शर्मा उर्फ आशू पुत्र हुंसराज निवासी गांब हारमा तहसील बड़सर और अमन शर्मा पुत्र उत्तम चंद निवासी गांव मकतेड़ी बड़सर हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर ही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद 3:00 बजे पुलिस ने खरवाड़ के पास नाका लगा रखा था। इसी बीच पुलिस ने एक बाइक नंबर एचपी 21बी 1823 पर जब दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से 27. 18 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने कहा कि नशे के कारोबारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।