Follow Us:

बिलासपुरः 109 हैक्टेयर भूमि में 23 स्थानों पर किया गया पौधरोपण

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए जिला बिलासपुर के जामली में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। यह अभियान 20-24 जुलाई के बीच चलेगा। इस अवसर पर वहां वन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इन्होंने एक-एक पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।

इस अभियान के मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा और वन विभाग डीएफओ सरोज भाई पटेल रहे। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 109 हैक्टेयर भूमि में 23 स्थानों पर ये पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 62 हजार पौधों को रोपण किया जाएगा। मुख्य अतिथि ने लोगों से अपील की है कि पौधारोपण करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें क्योंकि वन होगा तो हमारा जीवन भी होगा।