हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने इन्वेस्टर लाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी इंटेशन बताई है और ये अच्छी बात है। लेकिन पहले की सरकारें भी ये करती रही हैं और इनसे कोई फ़र्क नहीं पड़ा है। MoU साइन करना एक बात है, लेकिन उसका अनुभव होना और उसे ग्राउंड पर उतारना अलग बात है। जो MoU हुए हैं उनके गोल तय हुए होंगे। उनका लेखा जोखा बनाया गया होगा… कितने लोगों को उनसे लाभ और सरकार को इससे क्या लाभ मिलेगा। ये सब बाते ध्यान में रखकर चलना जरूरी है। कहीं MoU के चक्कर में मुख्यमंत्री ग़लती न कर जाएं। उनका प्रयास तो अच्छा है लेकिन इम्प्लीमेंटशन कहीं नज़र नहीं आ रही। कम से कम जो MoU साइन हुए हैं मुख्यमंत्री उनका नेटवर्क जरूर चेक कर लें।
बाली ने कहा कि हमें 2 दशक से ज्यादा राजनीति में हो गए। लेकिन मैंने कभी हिमाचल में इंडस्ट्री आते नहीं देखा। हिमाचल के लिए होटल इंटस्ट्री भी एक बेहतर ऑपशन है लेकिन सरकार इसके लिए निवेशकों को बेसिक चीज़ें प्रोवाइड करवानी चाहिए। इसके लिए हिमाचल के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। हिमाचल प्रदेश के रेल सुविधाओं को रेल मंत्री से बात कर और सुदृढ़ बनाना चाहिए ताकि बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ने पर कंपनियां दिलचस्पी दिखाएं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार को बोलना हमारा फ़र्ज है, लेकिन उसपर सरकार को ध्यान देना है। अग़र ऐसा नहीं होता और हिमाचल के हित के साथ ख़िलवाड़ होता है तो कांग्रेस उसे कत्तई सहन करेगी। सीमेंट और बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। डीजल पेट्रोल भी आसमान छू रहे हैं… बिजली हिमाचल के बाहर सस्ती दी जा रही है लेकिन हिमाचल में इसे महंगा रखा गया है। प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन जो 4 और मिले हैं उनकी व्यवस्था नहीं हो पा रही है। तनख्वा तक देने में दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए सरकार को पहले अपने ढांचे को ठीम करना चाहिए।
सत्ती के बयान को बताया निराधार
धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर जीएस बाली ने कहा कि ये बयान निराधार है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस के टॉप लीडर्स हैं और सभी लोग उनका सम्मान करते हैं। देश के 6 राज्यों में हमारी सरकारें चल रही हैं और इस तरह के बयान देना सही नहीं है। याद रहे कि सतपाल सिंह सत्ती ने कहा था 'जिस तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में लगता है कि एक दिन आएगा जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।'