मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि कॉलेज और स्कूल में भी दृष्टिबाधित और अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए टॉकिंग सॉफ़्टवेयर से सुसज्जित कम्प्यूटरों वाली लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। शुरुआत उन संस्थानों से की जाएगी जहां दृष्टिबाधित विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
उत्तर भारत की पहली सुगम्य लाइब्रेरी का लोकार्पण करते समय मुख्यमंत्री दृष्टिबाधित और अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों से बात कर रहे थे। उन्होंने स्वयं हेड फोन लगाकर टॉकिंग सॉफ़्टवेयर से बोलते कम्प्यूटर से अखबार पढ़ा।