प्रदेश सरकार में मंत्री पद की चाह रखने वालों को अभी उपचुनाव तक का इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल विस्तार पर पुछे जाने यह साफ कर दिया कि पच्छाद और धर्मशाला के उप चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा। उससे पहले मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावना नहीं है। वहीं उन्होंने धवाल और बाकि के नाराज बीजेपी लोगों के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई नाराज़गी नहीं है। थोड़ी बहुत नाराज़गी होगी उसे सब मिल बैठकर दूर करेंगे।
वहीं, शिमला में बीजेपी सरकार एवं संगठन के बीच बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक़ बैठक में मुख्यतः बीजेपी सदस्यता अभियान पर चर्चा की जाएगी। इस अभियान में 3 लाख से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। तीन लाख नए सदस्य जुड़ने के बाद प्रदेश में बीजेपी के 15 लाख सदस्य हो जाएंगे।