Follow Us:

हिमाचल में छोटे उद्योग लगाने के लिए 50 फीसदी छूट पर मिलेगी जमीन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में छोटे उद्योगों की संख्या बढ़ाने को प्रयास तेज हो गए हैं। उद्योग विभाग की उच्च कमेटी ने प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में छोटे उद्योग लगाने के लिए रेट तय कर दिए हैं। विभाग ने छोटे कारोबार शुरू करने वालों को 50 प्रतिशत छूट पर जमीन देने का फैसला लिया है।

हर औद्योगिक क्षेत्र के विकसित और अविकसित भूमि के अलग-अलग रेट तय किए हैं। चंबा जिले के हटली औद्योगिक क्षेत्र में छोटा उद्योग लगाने को कारोबारी 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर जमीन खरीद सकते हैं। ऊना के मैहतपुर में 1750 रुपये और पंडोगा में 2000 रुपये वर्ग मीटर जमीन मिलेगी। उद्योग विभाग ने प्रदेश के 17 औद्योगिक क्षेत्रों में नए छोटे उद्योग शुरू करने को लगभग 400 प्लॉट विकसित किए हैं।

उद्योग विभाग कांगड़ा के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि नए छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए कारोबारियों को 50 प्रतिशत छूट पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।