मंगलवार को ज्वालाजी से अमृतसर जाने बाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई। भरभाईं से लगभग 3- 4 किलोमीटर आगे आने के बाद क्लच रोड़ खराब होने के चलते बस के परिचालक को ये बस यहीं खड़ी करनी पड़ी। ये बस देहरा डिपू की है। इस बस के खराब होने के चलते बस में बैठी सवारियों को तपती धूप में दूसरी परिवहन निगम की बस का इंतज़ार करना पड़ा।
बीच सड़क बस खराब होने से ज्यादातर परेशानी महिलाओं को हुई जिनके पास भारी सामान के साथ उनके छोटे बच्चे थे। इस बीच तपती धूप में लगभग आधा घण्टा तक इतंज़ार करने के बाद अमृतसर जाने बाली दूसरी बस आई, जिसमें सवारियों को बिठाया गया। खराब हुई बस मे बैठी ज्यादतर सवारियां होशियारपुर, अमृतसर व जलंधर जाने बाली थी।
आए दिन हांफती रहती है बसें
पथ परिवहन निगम कि बस के खराब होने का ये पहला मामला सामने नहीं आया है। अक्सर कई बार तकनीकी खराबी के चलते ये बसें सड़को पर खड़ी हुई आम देखी जाती हैं, जिसका खामियाजा बस में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ता है। ऐसे में सरकार को इस ओर कई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।