प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ने की चर्चाओं को लेकर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़े हैं, लेकिन इतने नहीं जितना बिपक्ष ने हल्ला डाल रखा है। उन्होंने बताया कि सीमेंट के दाम 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है न कि 50 से 100 रुपये की। उन्होंने बताया कि हिमाचल और पंजाब के बोर्डर एरिया में सीमेंट के दामों में 5 से 10 रुपये की भिन्नता है। लेकिन विपक्ष के नेता अखबारों में सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ भी बोले जा रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वह आधारहीन बातें न करें। साथ ही उन्होंने इन्वेस्टर मीट को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय हुए एमओयू की क्या कभी मॉनिटरिंग हुई। जयराम सरकार ने इस बावत गंभीर प्रयास किए हैं। करीब 23 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए हैं। एमओयू साइन ही नहीं किए बल्कि उनपर काम करना भी शुरू कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर अपने स्तर पर और वह अपने स्तर पर अधिकारियों से एमओयू को लेकर चर्चा कर रहे हैं।