Follow Us:

प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को SDM लेंगे गोद, DC ने जारी किए निर्देश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी उपमंडलाधिकारियों को अपने अपने सब डिविजन में एक-एक सरकारी प्राइमरी स्कूल और एक आंगनबाड़ी केंद्र गोद लेने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन्हें मॉडल प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन भी नियमित तौर गोद लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी सुनिश्चित करेंगे और कमियों को दूर करने के लिए कारगर कदम उठाएंगे।

डीसी ने आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत प्रत्येक उपमंडल में एक-एक हेलीपैड के लिए भी भूमि चयनित करने के दिशा निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं। जिससे आपात समय में चौपर इत्यादि की लैडिंग के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि हेलीपैड के लिए भूमि चयनित करने के पश्चात हेलिपेड विकसित करने के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा।

उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न विभागों को जो भूमि आवंटित की गई है और जिन जमीनों को अभी तक उपयोग में नहीं लाया गया है ऐसी आवंटित भूमि का ब्यौरा तैयार किया जाए ताकि उपरोक्त आवंटित भूमि को अन्य किसी कार्य के लिए उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व सदनों के निर्माण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए भी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है।