कुल्लू में 24 मैगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता बाले कंचनजंगा पावर प्रोजैक्ट की 33 केवी ट्रांसमिशन लाईन पर पेड़ गिर गया है। जिससे बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है और परियोजना को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
कंचनजंगा पावर प्रोजैक्ट के पीआरओ पंकज शर्मा ने बताया कि यह पेड़ क्षेत्र में किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग के कारण गिरा है। पेड़ में आग लगने से पेड़ गिरकर कंचनजंगा पावर प्रोजैक्ट की 33 केवी लाईन पर आ गिरा है जिससे विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है। यह लाईन बड़ा गांव पावर हाउस से फोजल तक जाती है।
उन्होंने बताया कि हालांकि लाईन के क्षेतिग्रस्त होने से उन्हें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है और लाईन क्षतिग्रस्त होने के बाद हर दिन भी परियोजना को लाखों का नुक्सान झेलना पडे़गा।