Follow Us:

हमीरपुरः आयकर विभाग ने अपनी 159 वीं वर्षगांठ पर किया टैक्साथन का आयोजन

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

आयकर विभाग के हमीरपुर कार्यालय द्वारा आज अपनी 159 वीं वर्षगांठ पर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे टैक्साथन का नाम दिया गया था। हमीरपुर आयकर भवन से शुरू हुई ये दौड़ लगभग पांच किमी का चक्कर लगाकर हमीरपुर के हीरानगर में समाप्त हुई। इसमें आयकर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, इनकम टैक्स बार संघ के सदस्यों और व्यापार मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर आयकर अधिकारी हमीरपुर कुशल कुमार ने बताया कि आयकर विभाग की 159 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज मैराथन का आयोजन किया गया, जिसका उददेश्य लोगों को आयकर के प्रति जागरूक करना और समय पर आयकर विवरणी भरने के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आयकर अदा कर लोग राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आयकर अदा करने से राष्ट्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने में मदद मिलती है। आयकर अधिकारी ने कहा कि उनके विभाग का रवैया हमेशा सहयोगात्मक रहता है। टैक्साथन में प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान पर रहे धावकों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक प्रदान किए गए।