Follow Us:

बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के टेक ऑफऔर लेंडिंग प्वाइंट के लिए होगा निजी भूमि का अधिग्रहण : DC

समाचार फर्स्ट डेस्क |

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बीड़-बिलिंग में पर्यट विभाग के अधिकारियों के साथ नई राहें नई दिशाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया के सबसे बेहतर स्थलों में से एक है। प्रदेश सरकार इसे और बेहतर बनाने और यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित करने करने पर जोर दे रही है। पैराग्लाइडिंग के टेक आफ प्वाइंट और लेंडिंग प्वाइंट के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण भी शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लेंडिंग नो कंस्ट्रक्सन जोन में किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसकी निगरानी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।  

उन्होंने कहा कि बीड़-बिलिंग के सौंदर्यीकरण के लिए प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत बीड़ -बिलिंग मार्ग पर विभिन्न जगहों पर व्यू प्वाइंट और आश्रय स्थल विकसित करने के लिए सर्वे तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि पर्यटक कुछ क्षणों के लिए ठहराव के साथ साथ घाटी के सौंदर्य को निखार सके।

(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

उन्होंने कहा कि बीड़ -बिलिंग के बीच हर तीन किलोमीटर पर सुलभ शौचालय भी विकसित किए जाएंगे। बिलिंग में पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए एसडीएम बैजनाथ को निर्देश दिए गए हैं कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर बिलिंग में पेयजल सुविधा के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि यहां पर्यटकों को किसी तरह की पेयजल की असुविधा नहीं हो।