जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर तेज़ बरसात का दौर जारी है। स्वारघाट, जामली, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जमकर बरसात हुई। जबकि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सड़कों पर देखने को मिला बारिश का सैलाब सड़कों पर छूटे पानी के फुहारे भारी बारिश से दुकानदारों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
गत रात से हो रही तेज बरसात के कारण जहां पर मंदिर की सीढियों पर पानी ही पानी नज़र आया, वहीं पर दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से दुकानें बंद की। जबकि मां के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। अभी भी बारिश का दौर जारी है। धुंध से ढकी पहाड़ियों में विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ियां चलाने में चालकों को दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है।