Follow Us:

Vodafone के इस प्रीपेड प्लान में 365 दिन मिलेगा इतना डेटा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वोडाफोन ने अपने यूज़र्स के लिए 1,699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को और भी फायदेमंद बना दिया है। वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड किया गया है और यह प्लान अब 365 दिनों तक प्रतिदिन 1.5GB डेटा प्रदान करेगा। इसके अलावा यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। पहले वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाता था। वोडाफोन ने कुछ समय पहले 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो प्रीपेड रीचार्ज प्लानल को भी लॉन्च किया था। इतना ही नहीं, हाल ही में 129 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी बदलाव किया गया था और अब यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा देता है।

वोडाफोन वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, 1,699 रुपये वाला प्लान अपग्रेड होने के बाद अब 500 एमबी अतिरिक्त 4G/ 3G डेटा प्रदान करेगा, क्योंकि पहले इस प्लान के साथ यूज़र को केवल 1GB डेटा मुहैया कराया जाता था। इसका मतलब अब प्लान में बदलाव के बाद यूज़र को कुल 547.5GB डेटा मिलेगा जबकि पहले केवल 365GB डेटा ही दिया जाता था।

वोडाफोन ने अपनी साइट पर इस बात का उल्लेख किया है कि 365 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा यूज़र को Vodafone Play ऐप का फ्री एक्सेस मिलेगा। टेलीकॉम टॉक ने वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव को स्पॉट किया था। बता दें कि शुरुआत में यह प्लान केवल दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कोलकाता, महाराष्ट्र, गोवा, मुंबई और यूपी के पूर्वी क्षेत्रों के लिए है।